News Savera Logo

न्यूज़ सवेरा


आपकी खबर, आप तक

www.newssavera.in
केजरीवाल का चौका या BJP को मौका... राजधानी दिल्ली में कम मतदान के मायने क्या?

8 फरवरी को बीजेपी की जीत होगी या दिल्ली में फिर केजरीवाल जीतेंगे, इसका फैसला जनता ईवीएम में दर्ज कर चुकी है. इस फैसले से ये भी तय होगा कि जनता को क्या मिला. दिल्ली का चुनाव इस बार ये बता रहा है कि जनता को मुफ्त वाली रेवड़ी मिलेगी ही चाहे कोई भी जीते.