न्यूज़ सवेरा
आपकी खबर, आप तक
Home
Login
www.newssavera.in
अत्याचार के अन्त तक, करेंगे ना विश्राम एक पल :- राजेंद्र सिंह
सेल/बोकारो इस्पात संयंत्र में क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ सम्बद्ध हिन्द मजदूर सभा के कोक-ओवन एवं कोक केमिकल्स विभाग के ठेका मजदूर प्रकोष्ठ की विशाल मीटिंग सुदर्शन कैंटीन में हुई।मीटिंग को सम्बोधित करते हुए संघ के महामन्त्री सह-सदस्य एनजेसीएस श्री राजेंद्र सिंह ने कहा कि बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन ठेका मजदूरो के शोषण का पर्याय बन चुका है।हमने कई बार विभागीय स्तर से लेकर उच्च अधिकारी को मजदूरो की समस्याओ से अवगत कराया। मगर बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा कि इन अधिकारियो की खून की प्यास खत्म हीं नहीं हो रही है। प्रबंधन से अधिकारियो को खुली छुट है जो जितना शोषण करेगा उतना प्रमोशन पायेगा। इतना हीं नहीं मजदूर आन्दोलन को कमजोर करने के लिये कुछ दलाल युनियने भी कन्धे से कन्धा मिलाकर प्रबंधन का साथ दे रहीं हैं।इनको शायद पता नहीं कि दास प्रथा और बंधुआ मजदूरी का जमाना लद चुका है।हम 21वीं सदी के मजदूर हैं उत्पादन मे हमारी भूमिका के साथ-साथ मुनाफा मे हिस्सेदारी से भी भली-भाँति परिचित हैं। ग्रेच्युटी,नाइट शिफ्ट एलाउंस, कुशल मजदूरो का ईएसआईसी, ग्रेड प्रमोशन,सुरक्षा जैसे ज्वलंत मुद्दो से ध्यान भटकाने के लिये मेडिकल चेकअप के आड़ मे जो खेल खेला जा रहा है,मजदूर सब देख और समझ रहे हैं।मजदूर अब 'करो या मरो' का मन बना चुके है।यह मीटिंग युद्ध की धोषणा के लिये आहुत है।दिनांक 28/02/2025 को धमन भट्ठी मे मीटिंग के पश्चात दिनांक 01/03/2025 को मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय कोक ओवन एवं कोक केमिकल्स पर मजदूर विराट आक्रोश प्रदर्शन कर तानाशाही मजदूर विरोधी प्रबंधन को खुली चुनौती देते हुए अगली रणनीति की घोषणा करेंगे। अन्त मे श्री सिंह ने मजदूरो से आह्वान करते हुए कहा कि साथियो अभी नही तो कभी नही, कमर कस कर सभी मजदूर एकजुट हो जाये।एक हीं नारा है 'अत्याचार के अन्त तक, करेंगे ना विश्राम एक पल'। मीटिंग को श्री सिंह के अलावे शशिभूषण, जुम्मन खान, हरेराम, नागेंद्र कुमार, टुनटुन सिंह, अमित यादव सिराज अहमद आदि ने संबोधित किया।