न्यूज़ सवेरा
आपकी खबर, आप तक
Home
Login
www.newssavera.in
धमन भट्ठी रिकॉर्ड उत्पादन मे सभी का योगदान महत्वपूर्ण:- किम्स/एच.एम.एस
सेल/बोकारो इस्पात संयंत्र के धमन भट्ठी मे सर्वकालिक रिकार्ड उत्पादन पर विभाग के मजदूर ,अधिकारी एवं मुख्य महाप्रबंधक बेहद उत्साहित हैं। रिकार्ड उत्पादन पर प्रतिक्रिया देते हुए क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ (एच.एम.एस) के महामन्त्री सह-सदस्य एनजेसीएस श्री राजेंद्र सिंह ने कहा कि धमन भट्ठी का रिकार्ड उत्पादन ठेका मजदूरो के श्रम कौशल और अनुभव, नियमित कर्मियो के संचार, सहयोग, गुणवत्ता नियंत्रण, प्रबंधन और समन्वय तथा अधिकारियो की निर्णय शक्ति, संसाधन प्रबंध, नीतियो एवं योजनाओ की बदौलत धमन भट्ठी ने जनवरी 2025 मे उत्पादन के सारे रिकार्ड को तोड़ते हुए सर्वकालिक श्रेष्ठ उत्पादन का कीर्तिमान स्थापित किया है। जनवरी 2025 मे मासिक 468010 मीट्रिक टन के साथ इसी माह दैनिक उत्पादन मे 17009 मिट्रिक टन का रिकार्ड बनाया है।इस रिकार्ड उत्पादन के लिये धमन भट्ठी के प्रत्येक कामगार (ठेका मजदूर, नियमित मजदूर तथा अधिकारी) का युनियन कोटी- कोटी अभिनन्दन करती है तथा प्रबंधन से मांग करती है कि श्रेष्ठ उत्पादन मे मजदूरो की सराहनीय भूमिका पर सारे लंबित मांगों पर सकारात्मक पहल करते हुए उनका उत्साहवर्धन करें। श्री सिंह के निर्देश पर युनियन के धमन भट्ठी शाखा अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने मुख्य महाप्रबंधक से मुलाकात कर श्रेष्ठ उत्पादन के लिये मुख्य महाप्रबंधक को बधाई देते हुए मांग की कि उत्पादन मे धमन भट्ठी के हर कामगार समान रूप से भागीदार हैं।अतः कप्तान होने के नाते आप सभी को एकसमान प्रोत्साहित करें ना कि पूर्व की भाँति सम्मेलन कक्ष तक दौ लड्डुओ मे ही सारी बधाई सिमट कर रह जाये। शाखा अध्यक्ष विपिन सिंह की बात को मानते हुए मुख्य महाप्रबंधक धमन भट्ठी ने कहा कि मजदूरो ने मेरा स्वागत सर्वोत्तम उत्पादन के साथ किया है।कप्तान होने के नाते टीम ब्लास्ट फर्नेस के एक एक सदस्य का आभारी हुँ।मुझे पूरा विश्वास है हम जल्द 470000 मिट्रिक टन का लक्ष्य हासिल करेंगे।साथ ही युनियन की मांग पर सहमति जताते हुए मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि सम्मेलन कक्ष के साथ-साथ शाॅप फ्लोर के हर मजदूर इस खुशी को उत्सव के रूप मे मनायेंगे। हर कामगार को ठेका मजदूर से लेकर अधिकारी तक सभी को एकसमान सम्मानजनक मिठाई का पैकेट का वितरण करेंगे और आगे भी मजदूरो के प्रोत्साहन के लिये बेहतर नीति बनायेगें साथ हीं मजदूरो के लंबित सभी मांगो पर शीघ्र हीं युनियन से वार्ता कर ठोस निर्णय लेंगे।