न्यूज़ सवेरा
आपकी खबर, आप तक
Home
Login
www.newssavera.in
अगर AAP जीती तो क्या होगा?
आम आदमी पार्टी फिर से चुनाव जीतती है, तो अरविंद केजरीवाल दिल्ली के चौथी बार मुख्यमंत्री बनने वाले पहले नेता होंगे और लगातार तीसरी बार विधानसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के चेहरे पर दिल्ली में चुनाव लड़ने वाली बीजेपी को हराने वाले नेता बनेंगे. अगर आम आदमी पार्टी जीतती है तो 2014 से अब तक देश में बीजेपी को किसी राज्य में लगातार तीन बार हराने वाले पहले नेता केजरीवाल होंगे. वह इस बात को जमकर प्रचारित करेंगे कि घोटाले के आरोप सियासी साजिश हैं और जनता की अदालत ने उन आरोपों को खारिज करके फैसला सुनाया है. पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर और व्यापक बनाने के प्लान में मजबूती मिलेगी. गुजरात, पंजाब, दिल्ली के बाद केजरीवाल दूसरे राज्यों में विस्तार पर काम करने की ताकत हासिल कर लेंगे.